England have named nine uncapped players in a 24-man training group for their three-match one-day series against Ireland in Southampton. Paul Collingwood will be in charge for the series with head coach Chris Silverwood focusing on Test cricket. England will play two intra-group warm-up matches before announcing their final squad for the series, which begins on 30 July. Only eight of England's 15-man World Cup winning squad are in the group.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. और जुलाई के महीने में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. लेकिन, इसी बीच बड़ी खबर ये है कि इंग्लैंड की दूसरी टीम एक ही समय पर आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलेगी. ये बड़ा दिलचस्प होगा और एक ही समय पर दो टीमों को क्रिकेट फैंस मैच खेलते हुए देखेंगे. दोनों टीमें बिलकुल अलग है और इंग्लैंड तो पहले से ही दो टीमें बांट चुका है. टेस्ट मैच में शामिल खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. तीन मैचों की इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 24 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. ये सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे.
#England #Ireland #EoinMorgan